Bihar: बिहार के प्रसिद्ध थावे शक्तिपीठ में चोरी, माता की सोने की मुकुट और आभूषण गायब

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शामिल गोपालगंज स्थित थावे दुर्गा मंदिर में करोड़ों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थावे दुर्गा मंदिर में देर रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाए गए कीमती आभूषणों के साथ-साथ लॉकर और दानपात्र से नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया।

बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात बुधवार रात करीब 11 से 11:30 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। चोर सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर परिसर में दाखिल हुए और गर्भगृह तक पहुंचे। वहां लगे तीन ताले को काटकर उन्होंने माता की सोने की मुकुट, हार, मणटिका सहित अन्य कीमती आभूषण चुरा ली। इतना ही नहीं, चोर पूरा लॉकर उठाकर अपने साथ ले गए, जिसमें सोने-चांदी के जेवर रखे थे। चोरी हुए सामान की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

चोरी की घटना का खुलासा सुबह 5:00 बजे हुआ, जब पुजारी सुबह की आरती के लिए मंदिर पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चोरी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित, सीडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी, एसडीओ अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

सीसीटीवी फुटेज में दो चोर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर सीढ़ी के सहारे मंदिर में प्रवेश करते हैं, मशीन से ताले काटते हैं और आभूषणों के साथ भारी-भरकम लॉकर लेकर फरार हो जाते हैं। चोरों की गतिविधियां देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी।

फिलहाल मंगला आरती और दर्शन पर रोक

फिलहाल गर्भगृह को सील कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही गर्भगृह खोला जाएगा। सुरक्षा कारणों से मंगला आरती और श्रद्धालुओं के दर्शन पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान की बरामदगी कर ली जाएगी।

Share This Article