बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है। राज्य में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, पूर्णिया समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आज पूरे बिहार में 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी।

बिहार के कई जिलों में अलर्ट
बिहार में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। राज्य के वैशाली, दरभंगा और मधुबनी जिलों में एक या दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना के चलते रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, सुपौल, मुजफ्फरपुर और सारण जिलों में अति-भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पटना, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पूरे बिहार में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चार और पांच अक्टूबर को पूरे बिहार में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं छह अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। सात अक्टूबर से मौसम ठीक होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में 49.6 एमएम, रोहतास में 43 एमएम, नवादा में 42.8 एमएम, सहरसा में 40.2 एमएम, अरवल 36.2 एमएम, बांका में 32.2 एमएम बारिश के आसार हैं।
कहां कितने मिमी हुई बारिश
बिहार में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में जलजमाव की स्थिति है, यहां तक कि अस्पतालों में भी पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने गोपालगंज में सबसे अधिक 49.5 मिमी बारिश दर्ज की है, जबकि गया में 28 मिमी और औरंगाबाद में 27.6 मिमी वर्षा हुई है।
पटना में धंस गई सड़क
लगातार हो रही बारिश से सड़कें तालाब में बदल गई हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटना के मीठापुर सब्जी मंडी के पास भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ। लगातार हो रही बारिश से सड़क अचानक धंस गई। गोपालगंज में रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर जलमग्न हो गया है, कलक्ट्रेट, रजिस्ट्री कचहरी और मॉडल सदर अस्पताल तक पानी घुस गया। इमरजेंसी वार्ड में घुटने भर पानी जमा हो गया, जिससे बेड, ऑक्सीजन कांस्टेटर, व्हील चेयर और स्ट्रेचर सब पानी में डूब गए।
रोहतास में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बारिश का पानी
रोहतास में शुक्रवार रात आंधी एवं भारी बारिश से बड़ी तबाही हुई है। कई जगह जलजमाव से लोग परेशान है। कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। हजारों घर प्रभावित हो गए हैं। सासाराम सहित जिले के अन्य शहरों में बड़ी संख्या में पेड़ एवं बिजली के खम्भे टूटे, बिजली एवं पेयजल का संकट हो गया है। जिले में सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। सासाराम में रेलवे ट्रैक पर भी बारिश का पानी चढ़ गया है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

