लोक गायिका मैथिली ठाकुर को राजधानी पटना में एक नया घर मिला है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी आवंटन सूची में उनका नाम शामिल है। दरभंगा की अलीनगर सीट से भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर को नया विधायक आवास विधानसभा सचिवालय द्वारा आवंटित किया गया। बीजेपी विधायक ने आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखा ‘हर हर महादेव’।

मैथिली ने कहा-नई शुरूआत
नया आधिकारिक आवास मिलने पर मैथिली ठाकुर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने फेसबुक पर, नए घर की तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि The journey begins, हर हर महादेव। उन्होंने इस अवसर को एक नई जिम्मेदारी और नई शुरुआत बताया है।
लोकगायन से लेकर राजनीतिक तक का सफर
एक लोकगायिका के रूप में पहले से ही लोकप्रिय मैथिली ठाकुर, विधायक बनने के बाद अपने समर्थकों के बीच और भी अधिक चर्चा में हैं। मैथिली ठाकुर पहले ही सांस्कृतिक मंचों पर एक जानी-मानी आवाज रही हैं। विधायक बनने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। पटना में आवास मिलने से उनके लिए अब राजधानी में रहकर अपने विधायी कर्तव्यों का निर्वहन करना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा, जो उनके राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है।

