बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सासाराम में वोट अधिकार यात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सबसे पहले राहुल गांधी को बिहार से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के गरीब से गरीब और ताकतवर से ताकतवर व्यक्ति को भी एक वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से इस अधिकार को छीनना चाहती है। चुनाव आयोग यह जान ले कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और महागठबंधन लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने देगा।

वोट चोरी नहीं की जा रही, बल्कि डकैती डाली जा रही -तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा- वोट का राज मतलब छोट का राज, कहा- हमारे बाबा साहेब अंबेडकर ने सबको ये ताकत दी। गरीब से गरीब, कमजोर से कमजोर, अमीर और ताकतवर को वोट देने के अधिकार देने का काम हमारे संविधान ने किया। लेकिन भाजपा के लोग जो काम खुद नहीं करते, वो चुनाव आयोग से करवाते हैं। वो आपसे आपका वोट देने का अधिकार छीनने का काम कर रहे हैं। कई जिंदा लोगों का नाम काट दिया गया। उनको हमलोगों ने सुप्रीम कोर्ट भेजा और बताया कि चुनाव आयोग कितनी बदमाशी कर रही है बीजेपी के इशारे पर। जिनको चुनाव आयोग ने मृत घोषित किया, उनके साथ राहुल गांधी ने चाय पी। आपके वोट की चोरी नहीं की जा रही, बल्कि डकैती डाली जा रही है।
पीएम मोदी पर तीखा हमला
आरजेडी नेता तेजस्वी ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- मोदी जी ये सुन लीजिए। बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, यहां खैनी के साथ चूना रगड़ कर चबा दिया जाता है। बिहार का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। बिहार में हम बेईमानी नहीं होने देंगे।
बिहार सरकार पर अपनी घोषणाओं को चुराने का आरोप
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर अपनी घोषणाओं को चुराने का भी आरोप लगाया और कहा कि हम ऐसी सरकार देंगे कि बिहार से बेरोजगारी खत्म हो, उद्योग धंधे लगे, चिकित्सा व्यवस्था अच्छी हो, पूरा बिहार शिक्षित बने और कानून का राज हो।

