जमुई के सांसद अरुण भारती “लापता” है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती को ‘लापता’ बताने वाले पोस्टर लगे हैं। जमुई शहर के कई मुख्य इलाकों में बुधवार की सुबह जमुई के सांसद अरुण भारती को ‘लापता’ बताने वाले पोस्टर लगे दिखे।

बुधवार की सुबह शहर के केकेएम कॉलेज के मुख्य द्वार के अलावा रजिस्ट्री ऑफिस और कचहरी चौक पास चिपके पाए गए। इससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। लापता सांसद के चिपके पर्चा का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।
पोस्टरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय लोगों ने इन पोस्टरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। पोस्टरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई, जिसमें लोग दावा कर रहे कि लोजपा (रा.) के सांसद लंबे समय से अपने इलाके से गायब हैं, जिससे लोगों की शिकायतें हल नहीं हो पा रही हैं।
पोस्टर किसने लगाए?
हालांकि, इन पर्चों को किसने और किस उद्देश्य से चिपकाया है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। न ही इस मामले पर सांसद अरुण भारती या उनकी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।
पिछले 2 महीने से जमुई नहीं आए अरुण भारती
बताया जा रहा है कि सांसद अरुण भारती पिछले करीब दो महीने से जमुई नहीं आए हैं। वे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सिलसिले में अंतिम बार जमुई पहुंचे थे। इसके बाद से उनके क्षेत्र में सक्रिय रूप से नजर नहीं आने को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी बताई जा रही है।

