Bihar: मुकेश सहनी को मिला NDA में शामिल होने का खुला ऑफर, क्या छोड़ेंगे इंडिया गठबंधन का साथ ?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पहले ही 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर सियासी हलचल बढ़ा दी है। अब मुकेश सहनी को लेकर सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बड़ा बयान दिया है। संतोष सुमन ने मुकेश सहनी को एनडीए में आने का खुला ऑफर दिया है।

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सहनी को खुला न्योता देते हुए कहा, अगर मुकेश सहनी एनडीए में आना चाहते हैं, तो उनका खुले दिल से स्वागत होना चाहिए। सुमन ने न सिर्फ यह दावा किया कि एनडीए ही उनके समाज का भला कर सकता है, बल्कि यह भी जोड़ा कि निषाद समुदाय अब एनडीए की विकासोन्मुखी विचारधारा के साथ खड़ा है और सहनी को भी उसी धारा में बहना चाहिए।

एनडीए में वापसी की खुली पेशकश

संतोष सुमन ने अपने बयान में कहा, मुकेश सहनी अब उस दल और उस गठबंधन से ऊब चुके हैं, जहां उन्हें अपेक्षित सम्मान और अवसर नहीं मिल रहा है। ऐसे में अगर वो एनडीए में आना चाहते हैं, तो उनका खुले दिल से स्वागत होना चाहिए। सुमन ने जोरे देकर कहा कि आज अगर किसी गठबंधन में सामाजिक न्याय के साथ-साथ विकास की सोच है, तो वह केवल एनडीए है। मुकेश सहनी को यह समझना चाहिए कि उनका और उनके समाज का भविष्य एनडीए के साथ ही सुरक्षित है।

निषाद समुदाय को फिर पाले में लाने की कवायद ?

संतोष सुमन का यह बयान एनडीए की 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर बन रही रणनीति का हिस्सा भी है, जिसमें निषाद समुदाय को फिर से अपने पाले में लाने की कवायद दिख रही है। सहनी की वापसी न सिर्फ निषाद वोट बैंक को मजबूत कर सकती है, बल्कि पूर्वांचल के कई जिलों भोजपुर, कैमूर, रोहताह और बक्सर में असर भी दिखा सकती है।

पहले ही बढ़ा चुके हैं महागठबंधन की टेंशन

इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया। मुकेश सहनी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि बिहार में विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि यह वीआईपी का पहला एजेंडा है। मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोककर महागठबंधन के अंदर एक बार फिर से खींचतान वाली स्थिति ला दी है।

Share This Article