Bihar :मेरा अकाउंट हैक है, मुझे बदनाम…अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप वाली पोस्ट पर बोले तेज प्रताप

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वो अपने निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में हैं। तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा शनिवार को हुआ। तेज प्रताप यादव के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीर आई। पोस्ट में बताया कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में है। हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव के फेसबुक से यह पोस्ट को हटा दिया गया है। अब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंक हैक किया गया।

तेज प्रताप यादव बोले- मेरा फेसबुक हैक हुआ

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा, मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक और मेरे तस्वीरों को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं की वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

12 सालों से रिलेशन में हैं तेज प्रताप

इससे पहले शनिवार को लालू के बड़े बेटे ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं।”

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि, “हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे”

2018 में हुई थी शादी

बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने रिश्ते को लेकर पहले भी सुर्खियोंमें रहे हैं। इससे पहले तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में हुई थी। तेज प्रताप यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। इसके बाद, ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी और अपनी बेटी की लड़ाई राजनीतिक और कानूनी रूप से लड़ने का संकल्प लिया।

Share This Article