
पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब पहली बार गंगा पथ पर भारतीय वायुसेना द्वारा भव्य एयर शो का आयोजन किया गया। इस खास कार्यक्रम ने न सिर्फ राजधानीवासियों बल्कि पूरे राज्य को रोमांच और गर्व से भर दिया। गंगा के किनारे बसे सभ्यता द्वार के सामने जैसे ही भारतीय वायुसेना के जवान पैराशूट से करतब करते नजर आए, वहां मौजूद लोगों ने तालियों और जयकारों से उनका स्वागत किया। नौ सूर्य किरण विमानों ने एक साथ आसमान में अद्भुत और हैरतअंगेज करतब देख बिहारवासीयों का रोमांच चरम था।
एयर शो में विमानों की करतबबाजी के अलावा पैरा ग्लाइडिंग का भी प्रदर्शन किया गया, जो खासकर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा और परिवार इस आयोजन का हिस्सा बनने पहुंचे थे। गंगा पथ पर उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखते ही बन रहा था।
इस खास आयोजन में 23 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे और भारतीय वायुसेना के अद्वितीय प्रदर्शन को देखेंगे।
Bihar News/ Patna News/ Bihar/ Air Show