बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। सीएम नीतीश की घोषणाओं से विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के होश उड़े हुए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को नकलची ठहरा रहे हैं। सीएम नीतीश पर लग रहे आरोपों पर उनके बेटे निशांत कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने 20 साल के अपने पिता के कामों की लंबी फेहरिस्त गिनाई है। उन्होंने कहा है कि क्या नीतीश कुमार 20 साल से उनकी नकल कर रहे हैं। 20 साल से वे लगातार अच्छा काम कर रहे हैं।

निशांत कुमार ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, पहले हमने 50 हजार रोजगार का वादा किया था और अब एक करोड़ का किया है, सरकारी नौकरी और रोजगार दोनों, हमने जाति जनगणना कराई, फिर कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख देंगे। कुछ दिन पहले वृद्धा, विधवा और दिव्यांग के लिए हम लोगों ने 400 से 1100 पेंशन राशि कर दी। 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। करीब 90 प्रतिशत लोगों की बिजली अब मुफ्त हो जाएगी।
हम 20 साल से विकास कर रहे-निशांत कुमार
सीएम के बेटे ने पिता का बचाव करते हुए कहा कि हमने युवा आयोग का गठन किया। इससे हम युवाओं को रोजगार का अवसर दे सकेंगे। हमने सफाई कर्मचारी आयोग बनाया। वृक्षारोपण हो रहा है। हमने शारीरिक शिक्षकों, रसोइयों, जेपी सेनानियों का मानदेय बढ़ाया। हम 20 साल से विकास कर रहे हैं, आज भी कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। निशांत कुमार ने दोहराया कि 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार ही रहेंगे।
नीतीश कुमार ने किया हर क्षेत्र में काम
तेजस्वी यादव की ओर मौजूदा सरकार पर नकलची सरकार होने का आरोप लगाए जाने पर निशांत कुमार ने कहा- ऐसा क्या है, 20 साल से पिताजी जो कर रहे हैं क्या वह नकल ही कर रहे हैं। 2005 से ही देख लीजिए, कोई भी सेक्टर हो, शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, इतना कुछ नकल थोड़े ही है।
राहुल गांधी पर टिप्पणी से इनकार
राहुल गांधी के वोट चोरी के बयानों और बिहार यात्रा को लेकर भी निशांत ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि यह मामला निर्वाचन आयोग का है और वही देख रहा है। हम कानून और नियम में विश्वास रखते हैं। राहुल गांधी क्या कह रहे हैं या क्या यात्रा निकाल रहे हैं, इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है। लेकिन अंतिम फैसला जनता करती है।