मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। चुनाव से पहले हुई इस बौठक में सीएम नीतीश कुमार ने 41 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी। बैठक में पत्रकार पेंशन योजना में संशोधन किया गया है। पहले पत्रकारों को छह हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके अलावा राजगीर खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

राजगीर को मिलेगा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा तोहफा
खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा में कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। राजगीर स्थित खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई है। इससे राज्य में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।
सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। इसमें पांच सदस्य होंगे, जिसमें एक महिला या ट्रांसजेंडर और चार अन्य पदेन सदस्य शामिल रहेंगे। वहीं पटना से एम्स नेशनल हाईवे 98 से दीघा रेल सह सड़क पुल से अशोक राजपथ के अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए 1368 करोड़ 46 लाख की राशि स्वीकृत की गई।
मुंगेर का ‘सीता कुंड मेला’ बना राजकीय मेला
कैबिनेट की बैठक में संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम निर्णय लिया गया। मुंगेर के प्रसिद्ध सीता कुंड मेले को अब राजकीय मेला का दर्जा मिल गया है। इससे मेला आयोजन में सरकारी सहयोग बढ़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, पर्यटन विभाग की ओर से सीतामढ़ी जिला में पुनौरा धाम मंदिर के पास पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए 120 करोड़ 58 लाख 67175 रुपए की राशि को संशोधित करते हुए मंजूरी दी गई है।
राम मनोहर लोहिया पथ के लिए राशि स्वीकृत
बिहार में कन्या उद्योग से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिली। राम मनोहर लोहिया पथ निर्माण के लिए 675 करोड़ 50 लाख रुपये और आंगनबाड़ी एवं पोषण योजना 2.0 के लिए 115 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। वहीं, बैठक में सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को भी मंजूरी दी गई।