Bihar: नीतीश सरकार ने मंत्रियों को सौंपा गया जिलों का प्रभार, सम्राट चौधरी को मिली पटना की जिम्मेदारी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की नई गठित सरकार प्रदेश को विकास के लिए पूरे जोर-शोर से काम कर रही है। विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत राज्य के मंत्रियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा गया है, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं की सीधी निगरानी और विकास की धारा को हर गांव-कस्बे तक पहुंचाया जा सके।

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि अब हर जिले के पास अपना एक ‘अभिभावक’ मंत्री होगा। ये मंत्री न केवल संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री होंगे, बल्कि जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे। 

सम्राट चौधरी बने पटना के प्रभारी मंत्री

बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी इस आवंटन में कई वरिष्ठ मंत्रियों को अहम जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। इस सूची में सबसे प्रमुख नाम डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का है, जिन्हें राजधानी पटना जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर का प्रभार

वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर, दो महत्वपूर्ण जिलों का प्रभार दिया गया है। मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहरी केंद्र है, जबकि भोजपुर राजनीतिक रूप से हमेशा से संवेदनशील और सक्रिय जिला रहा है।

विजय कुमार चौधरी को 2 जिलों का कमान

मंत्री विजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण और नालंदा जिले की, जबकि बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली और सारण, श्रवण कुमार को समस्तीपुर और पूर्णिया, मंगल पांडेय को दरभंगा और पश्चिमी चंपारण, दिलीप जायसवाल को भागलपुर और गयाजी और अशोक चौधरी को सीतामढ़ी, शिवहर व जहानाबाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

दीपक प्रकाश को अरवल की जिम्मेदारी

वहीं, लेशी सिंह को मधुबनी, मधेपुरा, मदन सहनी को सुपौल और खगड़िया, राम कृपाल यादव को कैमूर, संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद, सुनील कुमार को रोहतास और लखीसराय, मोहम्मद जमा खान को किशनगंज और शेखपुरा, संजय सिंह ‘टाइगर’ को बांका और अरुण शंकर प्रसाद को बेगूसराय जिले का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा मंत्री सुरेंद्र मेहता को कटिहार, नारायण प्रसाद को गोपालगंज, रमा निषाद को बक्सर, लखेंद्र कुमार रौशन को अररिया, श्रेयसी सिंह को नवादा, प्रमोद कुमार को सहरसा और सीवान, संजय कुमार को मुंगेर, संजय कुमार सिंह को जमुई और दीपक प्रकाश को अरवल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तीन जिले संभालेंगे अशोक चौधरी

सूची में सबसे खास नाम अशोक चौधरी का रहा, जिन्हें एक साथ तीन जिलों का प्रभार मिला है। यह कैबिनेट में उनके बढ़ते कद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसे को दर्शाता है। तीन जिलों की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में सरकार में उनकी भूमिका और मजबूत हो सकती है।

Share This Article