मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से बिहार में अपनी यात्रा शुरू करेंगे।नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण जिले से ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू करेंगे। ये यात्रा का पहला चरम होगा। इस दौरान नीतीश कुमार आठ दिन में 9 जिलों का दौरा करेंगे और 24 जनवरी को वैशाली जिले के दौरे के साथ यात्रा समाप्त करेंगे।

125 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे
यात्रा के दौरान शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर रिव्यू मीटिंग करके अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे। इसके बाद वे 153 करोड़ रुपये के 125 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और 29 करोड़ रुपये के 36 अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
योजनाओं के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षा
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे और साथ ही सात निश्चय-2 और भविष्य की दिशा तय करने वाले सात निश्चय-3 पर भी तफसील से मंथन करेंगे। मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के समन्वय की जिम्मेवारी जिलाधिकारियों को दी गई है। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक एवं संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित रहेंगे। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है।
किस दिन किस जिले में रहेंगे सीएम नीतीश?
नीतीश कुमार की आज से शुरू होने वाली समृद्धि यात्रा का पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था। शेड्यूल के अनुसार, नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण जिले में, उसके बाद 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सीवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में रहेंगे।

