Bihar: एनएमसीएच में मेडिसिन वार्ड का विस्तार, 100 हाईटेक बेड वाला नया वार्ड चालू

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में 750 लाख की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले वार्ड की शुरूआत हो गई है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने 100 हाईटेक बेड वाले नए वार्ड का उद्घाटन  किया।

इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है। अस्पतालों में दवा आपूर्ति से लेकर चिकित्सकों की अब कोई कमी नहीं है।

भविष्य में 400 और बेड जोड़े जाने की योजना

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि 100 बेड वाला मेडिसिन वार्ड ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। वर्तमान में जनरल मेडिसिन विभाग में बेडों की संख्या 128 है। अब अतिरिक्त 100 के साथ कुल मिलाकर बेडों की संख्या 228 हो जाएगी। भविष्य में यहां 400 और बेड जोड़े जाने की योजना है। वर्तमान में एनएमसीएच में कुल 1189 बेड हो चुके हैं, जो पहले मात्र 650 थे।

सीएम नीतीश के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अप्रत्याशित प्रगति

मंगल पाण्डेय ने कहा कि अस्पताल की सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। हर बेड पर अब ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था है, दवा की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि एनएमसीएच में भी अब 496 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। 2005 से पहले स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार की स्थिति काफी दयनीय थी। पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य किए गए हैं, जिससे अब आमजन को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर मेयर सीता साहू, राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा, एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. उषा कुमारी, अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद, पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद कानोडिया,लल्लू शर्मा, नवीन सिन्हा मौजूद थे।

Share This Article
error: Content is protected !!