Bihar: हिजाब विवाद पर देश मे विरोध के बीच नीतीश कुमार को पाकिस्तानी डॉन की धमकी, बिहार पुलिस अलर्ट

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाना गले की फांस बनता जा रहा है। पहले, विपक्ष ने इस घटना को घेरते हुए टिप्पणियां की। अब बात पाकिस्तान तक पहुंच गई है। ताजा मामला यह है- पाकिस्तानी डॉन व कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर नीतीश को धमकी दी है।

पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। भट्टी ने वीडियो में कहा, बिहार में जो हुआ वह सबने देखा। एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करता है। उस व्यक्ति (नीतीश कुमार) के पास अभी भी समय है कि वह उस बच्ची और महिला से माफी मांग ले। अगर माफी नहीं मांगी गई, तो फिर यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी।

पटना के आईजी मामले की कर रहे जांच

इस गंभीर मामले पर बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा पटना के आईजी को सौंप दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धमकी से जुड़े सभी सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो और संदेशों की गहन जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता, उसके स्रोत और इसके पीछे की मंशा की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था शहजाद

बता दें कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा गैंगस्टर शहजाद भट्टी भारत के लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था। कुछ साल पहले तक शहजाद भट्टी की भारत के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच अदावत का दौर शुरू हुआ जो निरंतर जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर हाफिज सईद को मारने की धमकी दी थी। उसी के बाद से दोनों में दुश्मनी शुरू हो गई। माना जात है कि इसके बाद से भट्टी ने लॉरेंस से खुल्लम-खुला दुश्मनी पाल ली।

Share This Article