Homeराज्यबिहारबिहार अभिभावक महासंघ की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम

बिहार अभिभावक महासंघ की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम

मिरर मीडिया : बिहार अभिभावक महासंघ के महासचिव प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में रविवार को भीमबांध स्थल में एक बैठक, वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। वहीं लक्खीसराय जिले में कमिटी के गठन को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस बाबत महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारा संगठन अभिवंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम बिहार अभिभावक महासंघ हमेशा से अभिभावकों और बच्चों के हित में लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी।

उन्होंने कहा कि जमुई जिला कमिटी का कार्यालय तैयार है और बहुत जल्द उद्धाटन किया जाएगा। जबकि लक्खीसराय जिला कमिटी का भी बहुत जल्द गठन किया जाएगा जिसको लेकर निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही बैठक आहूत की जाएगी।

वहीं जमुई जिला के कार्यकरणी सदस्य कमल किशोर सागर ने कहा कि नए वर्ष के उपलक्ष्य में बिहार अभिभावक महासंघ की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जहाँ वनभोज के साथ संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यह संगठन बच्चों के अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है। जबकि मनीष कुमार केशरी ने संगठन की मजबूती को लेकर सभी को एकजुटता दिखाने की बात कही।

बैठक में महासचिव प्रमोद कुमार, जमुई जिला कमिटी के अध्यक्ष दिनेश दिनेश कुमार, सचिव अमित कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कमल किशोर सागर, मनीष कुमार केशरी, साधना कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular