भले ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की महागठबंधन में शामिल होने के अरमान पर पानी फिर गया हो, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के महागठबंधन में एंट्री का रास्ता साफ होता दिख रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। यादव ने यह बयान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पारस के आवास पर दिया, जहां वह उनके बड़े भाई रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर गए थे।

जल्द ही लिया जाएगा निर्णय
तेजस्वी यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की जन्म तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इस मौके पर मीडिया से बातें करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पशुपति पारस की इच्छा थी कि वह महागठबंधन में आए। उनके साथ जो प्रकरण हुआ, उसे बिहार की जनता जानती है। महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के सामने इस बात को मैंने रख दिया है। मुझे लगता है कि जल्द ही इस संबंध में निर्णय की जानकारी दे दी जाएगी।
झामुमो की भी महागठबंधन में आने की है इच्छा
तेजस्वी ने आगे कहा कि जो लोग एनडीए को हराना चाहते हैं, उन सबका साथ मिले तो इससे बढ़िया बात क्या होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन से भी मेरी बात हुई थी। झामुमो की भी इच्छा है कि वह महागठबंधन में आए। जैसे ही होगा बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा वक्त बचा नहीं है। हम लोग भी चाहते हैं कि जल्दी से निर्णय हो जाए। मकसद एक है, आगे चलकर के बिहार को बनाने का काम करना है।
ओवैसी ने भी जाहिर की थी महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने की अपील की। हालांकि, आरजेडी की तरफ से ओवैसी को चुनाव न लड़ने की दो टूक सलाह दी गई है।