Bihar: पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर, सुरक्षा बढ़ाई गई

Neelam
By Neelam
3 Min Read

पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। धमकी मिलने के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया है और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। ई-मेल अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार को भेजा था। इसमें आज यानी 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट में चार आरडीएक्स-आईईडी से विस्फोट करने की धमकी दी गई थी।

धमकी ईमेल में कहा गया है कि बिहार से तमिलनाडु जाने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या संरचना प्रभावित हो रही है। धमकी में बताया गया कि चार आरडीएक्स आईईडी न्यायाधीश के कक्ष और परिसर में स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही ईमेल में यह भी दावा किया गया कि यह अभियान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से चलाया जा रहा है और बिहार श्रमिकों को चेन्नई भेजना बंद किया जाए।

कोर्ट आने-जाने वाले लोगों की कड़ाई से जांच

अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। कोर्ट आने-जाने वाले लोगों की भी कड़ी जांच की जा रही है। बम स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया और न्यायालय परिसर में विस्तार से तलाशी अभियान चला। हालांकि, तलाशी के दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की तहकीकात में जुट गई हैं। पटना पुलिस का कहना है कि धमकी किस ओर से और किसने भेजी, इसकी जांच की जा रही है। साइबर सेल और अन्य जांच टीमों की मदद भी ली जा रही है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 

संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के अलर्ट के बीच धमकी

बता दें, इससे पहले भी पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस धमकी से ठीक एक दिन पहले ही बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया था। बिहार में हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे हैं। यह भी कहा गया है कि सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। प्रदेश में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के अलर्ट के बीच इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।

Share This Article