बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी क के बाद एक घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। राजधानी में प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के एक सप्ताह के अंदर ही पटना में एक और बड़ी आपराधिक वारदात हुई है। अपराधियों ने इस बार बालू कारोबारी रमाकांत यादव को गोली मारकर हत्या कर दी।

घर के बगीचे में टहल रहे कारोबारी को मारी गई गोली
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम रमाकांत यादव अपने घर के बगीचे में टहल रहे थे। तभी अचानक अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग करने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग और आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये। आननफानन में सभी लोगों ने उन्हें बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच में जुटी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय स्तर पर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
4 जुलाई को हुआ गोपाल खेमका का मर्डर
इससे पहले 4 जुलाई को पटना के गांधी मैदान इलाके में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड में शूटर और मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक बदमाश एनकाउंटर में मारा गया है।
अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे
पटना में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है। एक तरफ जहां पुलिस-प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर रहा है, इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं।