भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह उनसे सुलह करने के लिए हाल ही में लखनऊ पहुंची थीं। पवन सिंह के घर पहुंचकर उन्होंने काफी हंगामा किया और पति से मिलने की जिद की। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने पति पर जबरन पुलिस बुलाने और अन्य आरोप लगाए थे। अब एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पत्नी ज्योति के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर दबाव बनाने का आरोप
पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे तलाक वाले विवाद पर खुलकर बात की है। पवन सिंह ने दावा किया है कि उनकी पत्नी ज्योति विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके लिए उन पर दबाव बनाया गया। पवन सिंह के मुताबिक उनके ससुर ने ही कहा था कि ज्योति को विधायक बनवा दीजिए और फिर चाहे तो तलाक दे दीजिए।
एक्टर ने पूछा- चुनाव से पहले ये अपनापन क्यों नहीं दिखा?
एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महिला का हर बात पर आंसू गिर जाता है, दुनिया को दिख भी जाता है, मर्द का दर्द नहीं दिखता है, न ही वो दिखा पाता है। जो-जो लोग इस मैटर में मजे ले रहे हैं, इतना कह दूं कि फैमिली की बातें जितनी होती हैं, कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं। बिहार चुनाव से पहले ज्योति जी का ये अपनापन क्यों नहीं दिखा? उन्होंने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखते हुए कहा, ‘जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। मैंने कहा कि उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था। लेकिन वे फिर भी आईं। मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया।
विधायक बनने के लिए इस हद…-पवन सिंह
पवन सिंह ने आगे कहा, ज्योति के पिता ने बोला कि आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए। मैंने कहा कि ये हमारे बस की बात नहीं। आप विधायक बनने के लिए इस हद तक जा सकती हैं, सोचा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग नेताओं से सारी मुलाकात और उसके बाद ज्योति के कार्यक्रम को देख लीजिए, आपको सब समझ आ जाएगा। पवन सिंह ने यह भी कहा कि कानून दोनों के लिए मायने रखता है। यह तलाक का केस अभी कोर्ट में है। अभी तक उनकी काफी बदनामी हो गई है। अब शायद ही इस मामले में कुछ हो पाए।