Bihar: पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों का दिया जवाब, सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

Neelam
By Neelam
5 Min Read

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद सार्वजनिक चुका है। रविवार को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फूट-फूटकर रोते हुए पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि जब वे लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पहुंचीं, तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की गई। अब इस पूरे मामले पर पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पवन सिंह का पोस्ट

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने 3 प्वाइंट्स के साथ इस मसले को बताते हुए अपना बात रखी। पवन सिंह ने आगे लिखा ज्योति जी:-
1- क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आई तो मैंने स-सम्मान आपको अपने घर पर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे हम लोगों की वार्तालाप हुई।
2- आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाए… कैसे भी जो कि मेरे वश में नहीं है।
3- समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से ही वहां मौजूद थी ताकि जो भी हो उसे उनके उपस्थिति में हो। कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।

ज्योति सिंह ने क्या दिया जवाब

पवन सिंह की इस सफाई के बाद ज्योति सिंह भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने लिखा है, आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी क्या सच है और क्या झूठ यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है। हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है।

देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ- ज्योति सिंह

ज्योति सिंह ने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं। यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए। जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं। और जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ़्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है। मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे। आपकी पत्नी, ज्योति।

ज्योति सिंह ने लगाए थे कई आरोप

इससे पहले रविवार को ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ स्थित घर पहुंची थीं। यहां आकर उन्होंने कहा कि उन्हें घर में जाने नहीं दिया जा रहा है और उनके लिए पुलिस बुलवाई गई है। साथ ही उन्होंने अभिनेता पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें खूब रोते हुए भी दिया गया था। ज्योति सिंह ने इसका पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं ज्योति सिंह

बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। कई बार इसको लेकर वे बयान दे चुकी हैं। हालांकि, किसी पार्टी से लड़ेंगी या निर्दलीय इस बात की अभी जानकारी नहीं हैं। हां, वे क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं।

Share This Article