Bihar: काराकाट से चुनाव लड़ रही ज्योति सिंह के हलफनामे में पवन सिंह का नाम नहीं, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं 

Neelam
By Neelam
3 Min Read

भोजपुरी स्टार पवन सिंह से चल रहे विवाद के बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट पर्चा दाखिल कर दिया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को “परित्यक्त नारी” बताया है। ज्योति सिंह ने अपने हलफनामे में पति के नाम के आगे पवन सिंह का कोई उल्लेख नहीं किया है। बता दें कि ज्योति सिंह ने ये बड़ा फैसला तक लिया है, जब पवन सिंह ने खुद को चुनावी मैदान से बाहर कर लिया है।

हलफनामे में खुद को बताया ‘परित्यक्त नारी’

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय अपनी किस्मत आजमी रही हैं। बीते दिन ज्योति सिंह ने नामांकन के साथ जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। नामांकन के साथ दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में ज्योति सिंह ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने पति के नाम का जिक्र नहीं किया और अपने वैवाहिक स्थिति के कॉलम में खुद को ‘परित्यक्त नारी’ यानी वह स्त्री जिसे पति ने छोड़ दिया हो, बताया है। हालांकि, पति के स्थान पर उन्होंने ‘ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार’ लिखा है।

पांच वर्षों में संपत्ति में कोई वृद्धि नहीं

हलफनामे में ज्योति सिंह ने अपनी आर्थिक स्थिति का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बीते पांच वर्षों में उनकी संपत्ति में कोई वृद्धि नहीं हुई है। उनके पास न तो किसी नई अचल संपत्ति का स्वामित्व है और न ही किसी बड़ी आय का स्रोत। ज्योति सिंह की कुल संपत्ति 18 लाख 80 हज़ार रुपये है। इसमें 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार (कीमत लगभग 14 लाख रुपये) शामिल है। उनके पास 30 ग्राम सोना (मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी) है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है। उनके पास 80 हजार रुपये नकद हैं।

काराकाट में दिलचस्प मुकाबला

ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने से काराकाट सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। यहां महागठबंधन के अरुण सिंह और जेडीयू के पूर्व सांसद महाबली सिंह पहले ही पर्चा भर चुके हैं और अब ज्योति सिंह के चुनाव मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

पति-पत्नी का विवाद हुआ सार्वजिन

बता दें कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच का विवाद अब सार्वजनिक हो चुका है। हाल ही में एक वीडियो में ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंची थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था। इस घटना के बाद ज्योति ने पवन पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था।

Share This Article