Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, इस सीट से ठोकेंगीं ताल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग की तरफ से घोषित तारीखों के बाद भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के परिवार में अलह ही घमासान चल रहा है। हाल ही में पवन सिंह ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ज्योति सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं।

पहले ज्योति सिंह ने खुद ही जानकारी दी थी कि वह तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं से भी मिली हैं। वहां भी उनकी सीट को लेकर कोई चर्चा जरूर हुई होगी, लेकिन बात न बनने पर ज्योति सिंह आगे बढ़ गईं। वहीं ज्योति सिंह ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी। हालंकि, उस वक्त ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अपने ‘भाई’ (प्रशांत किशोर) के पास न्याय मांगने आई हैं। अब उन्होंने निर्दलीय ही काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

2 महीने पहले से ही जनसंपर्क अभियान चला रहीं ज्योति

बता दें कि बिहार में विधानसबा चुनाव की सुगबुगाहटों के बीच 2 महीने पहले से ही ज्योति सिंह ने तीन विधानसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें काराकाट सीट भी शामिल थी। उन्होंने काराकाट, नबीनगर और डिहरी में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी। अभियान के दौरान ज्योति सिंह ने घर-घर जा कर इस लोगों से बात की थी।

पवन सिंह का विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार

एक तरफ जहां पत्नी ने बिहार के चुनावी समर में उतरने का फैसला किया है। वहीं, इससे पहले उनके पति भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पवन सिंह ने ट्वीट कर स्पष्ट किया था कि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई पार्टी जॉइन नहीं की थी और न ही उनका इरादा चुनाव लड़ने का है। उन्होंने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया था। पवन सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।

Share This Article