Bihar: “विदेश में बैठे लोगों ने दिया आरजेडी को वोट…” निशिकांत दुबे के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

देशभर में ठंड में तेजी देखी जा रही है। दूसरी तरफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के एक बयान ने बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा के दौरान बड़ा दावा किया।

विदेश में बैठे 298 वोटरों ने डाला वोट?

लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान मंगलवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि बिहार की ढाका विधानसभा सीट पर एक-दो नहीं बल्कि 298 ऐसे वोटरों ने अपना वोट डाला, जो वर्तमान में सऊदी अरब, कुवैत व अन्य जगहों पर हैं।

बोकस वोटिंग का आरोप

सांसद निशिकांत दुबे की ओर से सवाल उठाया गया कि एसआईआर से ढाका सीट पर डिलीशन हुआ 457, 178 वोट से आरजेडी जीती। 298 लोग हैं जो विदेश में बैठे हैं दुबई और कुवैत में उन्होंने यहां वोट डाल दिया।उन्होंने कहा कि जितने वोट से राजद प्रत्याशी चुनाव जीते उससे ज्यादा वैसे लोगों के नाम पर वोट डाले गए जो विदेश में रह रहे हैं। यानि बोकस वोटिंग की गई। 

आरजेडी विधायक फैसल रहमान का पलटवार

निशिकांत दुबे के दावे पर अब ढाका से आरजेडी विधायक फैसल रहमान की प्रतिक्रिया आई है। फैसल रहमान ने कहा, बीजेपी की सरकार में चुनाव आयोग के द्वारा एसआईआर हुआ। सांसद महोदय जो संसद में चिल्ला रहे थे, उनको इतना भी ज्ञान नहीं है कि एसआईआर में ढाका विधानसभा में 17 हजार कुछ नाम काटा गया है, और वे कह रहे हैं कि 400 कुछ नाम काटा गया है। बोल रहे थे कि जो मर गए उन्होंने भी वोट डाला है, तो आपने एसआईआर क्यों कराया? आप पर सवाल उठता है न? खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात हो गई है। ये परेशान हो गए हैं।

बता दें, ढाका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पवन जायसवाल 178 वोटों से चुनाव हार गए। राजद प्रत्याशी फैसल रहमान ने जीत दर्ज की है। बता दें, ढाका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग कराने के मामले में 6 प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। फर्जी मतदान करने-कराने के आरोप में 15 पुरूष-महिला मतदाताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

Share This Article