बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु की हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नए साल में अच्छी खबर है। अकासा एयरलाइंस दरभंगा-बेंगलुरु रूट पर अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। इसके लिए अकासा एयर लाइंस को अनुमति मिल गई है।

जनवरी माह से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
बताया जा रहा है कि अकासा एयर फरवरी माह से दरभंगा- बेंगलुरु हवाई मार्ग पर सेवा देगी। इसके लिए जनवरी माह से टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकती है। इससे दरभंगा सहित मिथिलांचल के विभिन्न जिलों से दरभंगा और बेंगलुरु के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों राहत मिल जाएगी।
एयरलाइंस की ओर से एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू
उड़ान सेवा शुरू होने से पहले अकासा कंपनी की ओर से एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारी पूरी जाने लगी है। इसकी पुष्टि एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार ने भी की है। दिलीप कुमार ने अकासा की नई उड़ान शुरू होने की पुष्टि करते हुए बताया कि एयरलाइंस की ओर से एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने से टिकट बुकिंग शुरू होने की संभावना है, जबकि फरवरी से उड़ान परिचालन की योजना है।
पिछले दो महीनों से बंद है स्पाइसजेट की उड़ान
बता दें कि इस रूट में स्पाइस जेट की सेवा शुरू हुई थी। लगातार अनियमित उड़ान के बाद कई महीने से कंपनी ने सेवा ठप कर रखी है। इससे संबंधित यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर आइटी सेक्टर, शिक्षा और व्यवसाय से जुड़े लोग बेंगलुरु की यात्रा के लिए पटना के रास्ते सफर कर रहे है। इससे उनका समय और खर्च दोनों बढ़ता है। नयी कंपनी की ओर से नये साल से बेंगलुरु के लिये विमान सेवा शुरू किये जाने से लोगों का फिर से राहत मिलने लगेगी।

