Bihar: पीके की पार्टी ने 3 साल में कमाए 241 करोड़, कहां से मिले करोड़ों के फंड? पीके ने खुद किया खुलासा

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी फंडिंग को लेकर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर  ने अपनी आय और खर्चों पर उठ रहे सारे सवालों और अपनी पार्टी की फंडिंग और निजी आय के बारे में खुलकर जानकारी दी। पीके ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में साफ किया कि उनकी आय का मुख्य स्रोत उन नेताओं और पार्टियों को राजनीतिक सलाहकार के रूप में दी गई सेवा है, जिन्हें उन्होंने पहले मदद की थी।

पिछले तीन साल में 241 करोड़ रुपये की कमाई की

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने हाल ही में पीके और उनकी पार्टी के पैसों के सोर्स पर सवाल खड़े किए थे। इसके जबाव में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि पिछले तीन वर्षों में उन्होंने कई पार्टियों के नेताओं को सलाह देकर 241 करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्होंने अपनी फीस की दर का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वह एक सलाह के लिए ₹11 करोड़ रुपये तक चार्ज कर चुके हैं। पीके ने बताया कि जैसे, नवयुगा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी ने उन्हें सिर्फ दो घंटे की सलाह के लिए ₹11 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

टैक्स और दान की भी दी जानकारी

प्रशांत किशोर ने पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अपनी कमाई में से 98 करोड़ रुपये से अधिक राशि उन्होंने अपने खाते से जन सुराज पार्टी को दान की है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आय पर उन्होंने करीब 31 करोड़ रुपये जीएसटी और 20 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में खर्च किया है।

सभी लेन-देन की जांच कराने की दी चुनौती

प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें बिहार की जनता पैसा दे या न दे, लेकिन वह अपनी कमाई को जनता के लिए खर्च करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह नेता नहीं हैं, बल्कि बिहार को सुधारने और नई दिशा देने के लिए राजनीति में सक्रिय हैं। प्रशांत किशोर ने राजनीति में पारदर्शिता पर जोर देने की बात कहते हुए केंद्र सरकार को चुनौती दी कि अगर किसी को संदेह है तो वह उनके सभी लेन-देन की जांच करा सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें मरना मंजूर है लेकिन चोरी करने वालों के साथ खड़ा होना कभी मंजूर नहीं।

अशोक चौधरी ने 200 करोड़ की संपत्ति बनाने का आरोप

अपनी आय का खुलासा करने के साथ ही, प्रशांत किशोर ने कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि दो वर्षों के अंदर अशोक चौधरी ने 200 करोड़ की संपत्ति बनाई है। साथ ही प्रशांत किशोर ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम हत्या के आरोपी हैं।उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी हत्या के अभियुक्त हैं, बावजूद इसके संवैधानिक पद पर बैठे हैं। इनको तुरंत गिरफ्तार और बर्खास्त किया जाना चाहिए। सात लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं।

Share This Article