प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए और सुशासन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा। बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को अब लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार दौरे पर समस्तीपुर में विशाल और ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरू की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मुझे जननायक को नमन करने का अवसर मिला। आज उनका ही आशीर्वाद ही है कि मेरे जैसे पिछड़े और गरीब परिवार से निकले लोग इस मंच पर हैं। गरीबों और वंचितों को नए अवसरों को जोड़ने वाले की भूमि की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य एनडीए सरकार को मिला।
नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार। उन्होंने कहा- लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है। फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।
नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में हमने देखा कि एनडीए को अधिकतर राज्यों में बार बार अवसर दिया है। उन्होंने कहा एनडीए मतलब जनता की सेवा, एनडीए मतलब विकास की गारंटी। बिहार में भी नीतिश बाबू के नेतृत्व में एनडीए सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन, 10 साल तक कांग्रेस और राजद की सरकार रही। यूपीए सरकार ने बिहार को नुकसान पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी।
राजद वाले आपलोगों से दस साल तक बदला लेते रहे-पीएम मोदी
राजद वाले आपलोगों से दस साल तक बदला लेते रहे कि आपलोगों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री क्यों बनाया? राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर बिहार में नीतीश कुमार की कोई बात मानी, बिहार में कोई प्रोजेक्ट शुरू किया तो हमलोग आपसे समर्थन वापस ले लेंगे। राजद वालों ने बिहार का विकास नहीं होने दिया। नीतीश कुमार ने दिन-रात बिहार के लिए काम करते रहे। बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला। आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई न हुआ हो। आप कहीं भी चले जाइए, वहां कोई न कोई विकास का काम चलता दिखाई देगा।
पीएम मोदी ने पूछा- आपको लालटेन की जरूरत है क्या?
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आए लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा। इसके बाद जब लोग मोबाइल का लाइट जलाकर खड़े हुए तो पीएम मोदी ने कहा कि जब इतनी लाइटें हैं तो आपको लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत में सबसे ज्यादा सस्ता इंटरनेट उपलब्ध है। एक कप चाय जितनी कीमत में एक जीबी डाटा उपलब्ध हो जाता है। बिहार के युवा इंटरनेट के माध्यम से अच्छी कमाई भी करते हैं।
आरजेडी-कांग्रेस वाले जमानत पर चल रहे लोग
पीएम मोदी ने कहा, हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है। ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं। और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर है। इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।

