Bihar: बिहार में नतीजों से पहले गरमाई सियासत, सपा का ‘अलविदा चाचा’ वाला पोस्टर

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रदेश का पारा हाई हो गया है। नतीजे आने से पहले बिहार में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इस कड़ी में बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर को पार्टी ने ‘अलविदा चाचा’ नाम दिया है।

सपा का नीतीश कुमार पर तंज

बिहार चुनाव के नतीजों से पहले पटना की सड़कों पर जनता दल (यू) कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर वाला एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर पर लिखा है “टाइगर अभी जिंदा है। वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से आरजेडी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह की तस्वीर के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है और बड़े अक्षरों में लिखा गया है ‘अलविदा चाचा’।

“सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आती है”

पोस्टर में अमित शाह को भैंस के साथ दिखाया गया है। नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है। दोनों की तस्वीर को कार्टून के रूप में बनाकर इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि “जनता जब हंगार भरे तो महलों की नींव उखड़ती है” और “सांसे के बल पर ताज हवा में उड़ती है। जनमत की रोके राह “शाह” में ताव कहां, वह जिधर चाहती काल उधर ही मुड़ता है, सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आती है।”

Share This Article