Bihar: पटना में NEET छात्रा की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। घटना के 4 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। जिसमें, कहा गया है कि यौन शोषण के बाद लड़की की हत्या की गई है। इस खुलासे के बाद पुलिस के आत्महत्या वाले दावे पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र का है। जहां छात्रा शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी।

बेहोशी की हालत में मिली थी छात्रा

पुलिस के मुताबिक 5 जनवरी को छात्रा घर से हॉस्टल लौटी थी। 6 जनवरी को उसने दूसरी छात्राओं के साथ खाना खाया। इसके बाद अपने कमरे में चली गई। जिसके बाद वो अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट पर किसी भी तरह की बाहरी चोट न होने की बात कही थी। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

शरीर पर 10 से ज्यादा गंभीर जख्म पर निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि छात्रा के शरीर पर 10 से ज्यादा गंभीर जख्म हैं। गर्दन, कंधे और अन्य अंगों पर नाखून के खरोच स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। अंदरूनी हिस्सों में भी चोट का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किया गया है।

पुलिस की कार्यशैली और निष्पक्षता पर सवाल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी आशंका जताई गई है कि घटना से पहले छात्रा को कोई नशीली पदार्थ या नशे की सुई दी गई हो, जिससे वह अचेत हो गई और विरोध करने की स्थिति में नहीं रही। पुलिस के तर्क को देखा जाए तो एएसपी अनुभव कुमार ने अपने बयान में कहा था कि नशे में गिरने के कारण छात्रा को चोट लगी होगी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो खुलासे हुए हैं उसके बाद पटना पुलिस की कार्यशैली और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो चुके हैं।

Share This Article