Bihar: प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर फोड़ा एक और बम, बोले-खरीदी 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति, बेटी-दामाद को भी लपेटा

Neelam
By Neelam
4 Min Read

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर चुनाव से पहले क्शन मोड़ में हैं। पीके के निशाने पर एनडीए के नेता है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने जनत दल यूनाईटेड के नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अशोक चौधरी ने 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति खरीदी है। प्रशांत किशोर अशोक चौधरी के साथ उनके बेटी-दामाद को भी लपेटा है। उन्होंने दावा किया कि अशोक चौधरी ने न सिर्फ खुद, बल्कि उनकी बेटी-दामाद के नाम पर भी करोड़ों की जमीनें खरीदी हैं।

अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाने का आरोप

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार शाम को प्रेस वार्ता के दौरान अशोक चौधरी पर कई आरोप लगाए। कहा कि अशोक चौधरी मुख्यमंत्री के दाहिने हाथ हैं और इन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिए हैं। इन्होंने अपने पर्सनल सेक्रेटरी योगेंद्र दत्त के नाम पर साल 2019 में 23 कट्ठा जमीन खरीदा गया। योगेन्द्र दत्त ने दो साल बाद उस जमीन को अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के नाम 34 लाख रुपये में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन उनको अकाउंट से सिर्फ 10 लाख रुपये दिए गए। बाद में इनकम टैक्स के नोटिस पर इन्होंने 27 अप्रैल 2025 को इनकम टैक्स नोटिस से बचने के लिए योगेंद्र दत्त को 25 लाख रुपये फिर ट्रांसफर किए?

38 करोड़ की जमीन खरीदने का आरोप

प्रशांत किशोर ने जमीन खरीद के कागजात दिखाते हुए दावा किया कि शांभवी चौधरी की सगाई और शादी के बीच 38 करोड़ रुपये से अधिक की पांच जमीन खरीदी गई। ये जमीनें पटना में हैं और इनका मालिकाना हक अशोक चौधरी की पत्नी, दामाद सायन कुणाल, समधन अनिता कुणाल या फिर कुणाल परिवार से जुड़े “मानव वैभव विकास ट्रस्ट” के नाम पर दर्ज है। पीके ने कहा कि जब शांभवी की सगाई हुई, उसके बाद अचानक इस ट्रस्ट के नाम से करोड़ों की जमीन खरीद शुरू हुई। जबकि इससे पहले इस ट्रस्ट की इतनी वित्तीय क्षमता नहीं थी।

ट्रस्ट के जरिए करोड़ों की जमीन खरीदने का आरोप

प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि “मानव वैभव विकास ट्रस्ट” नामक संस्था के जरिए चौधरी परिवार ने जमीनों में भारी निवेश किया है। इस ट्रस्ट की ट्रस्टी और ट्रेजरर शांभवी की सास अनिता कुणाल हैं। पीके का सवाल है कि जिस ट्रस्ट के पास पहले एक करोड़ की जमीन खरीदने तक की क्षमता नहीं थी, उसने अचानक करोड़ों की जमीन कैसे खरीद ली? और इसका पैसा आखिर कहां से आया?

पीके ने पूछा- अशोक चौधरी का ट्रस्ट से क्या लेना देना?

प्रशांत किशोर ने सवाल पूछते हुए कहा कि अशोक चौधरी को बताना चाहिए कि इस ट्रस्ट से उनका क्या लेना देना है? अगर कोई लेना देना नहीं है तो ट्रस्ट से जुड़ी अनीता जी जो किशोर कुणाल की पत्नी हैं, उनके अकाउंट से अशोक चौधरी की पत्नी के अकाउंट में रुपये क्यों ट्रांसफर हुए हैं? यह सब रिकॉर्ड हमारे पास है। साथ ही इस ट्रस्ट से जुड़े लोगों जिनमें अनिता जी, पूर्व ब्यूरोक्रेट जियालाल आर्या और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की माताजी जैसे लोग भी हैं, उनको बताना चाहिए कि ट्रस्ट के माध्यम से अचानक हाल के दिनों में इतनी जमीन की खरीद क्यों की गई है?

Share This Article