Bihar: पटना में सड़कों पर उतरे किसान, सरकार पर जमीन कब्जा करने के आरोप में प्रदर्शन

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना में आज डाकबंगला चौराहे पर सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। किसान सीएम आवास की और जाने के लिए कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें वहीं डाकबंगला चौराहे पर जाने से रोका दिया। जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच नोक झोंक हुई। प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि उन्हें जमीन अधिग्रहण को लेकर उचित मुआवजा नहीं मिला है।

संयुक्त किसान मोर्चा के तले किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व बक्सर के सांसद और किसान नेता सुधाकर सिंह ने किया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने निकले थे, लेकिन किसान बुद्धा पार्क से पटना जंक्शन होते हुए प्रदर्शनकारी जैसे ही डाकबंगला चौराहा पहुंचे, इससे पहले ही पुलिस ने उनको रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगा दी। प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए आगे बढने की कोशिश करने लगे, तब पुलिस को मजबूरन बल का प्रयोग करना पड़ा।

मुआवजे को लेकर किसानो में नाराजगी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिहार सरकार जबरन उनकी जमीन का अधिग्रहण कर रही है, लेकिन मुआवजा 2014 की दर पर दिया जा रहा है। उनकी मांग है कि मुआवजा मौजूदा बाजार दर के अनुसार मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिहार सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसानों की जमीन सरकार अधिग्रहण करे लेकिन मुआवजा आज की तारीख के अनुसार भुगतान करे, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। 

भारतमाला परियोजना के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण

दरअसल, भारतमाला परियोजना के तहत बक्सर में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिसको लेकर कई किसानों का जमीन अधिग्रहण किया गया। किसानों का कहना है की उनको उचित मुआवजा नहीं मिला है, इतना ही नहीं भारतमाला परियोजना हो, रेल का विकास हो, या कोई और परियोजनाएं हैं जिसमें किसानों के जमीन लिया जा रहा है, लेकिन उनको उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है

Share This Article