बिहार में विपक्षी गठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ कथित अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के बाद विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ पीएम मोदी के अपमान के विरोध में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना में प्रदर्शन किया। वहीं अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। अमित शाह ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की घटना की निंदा की। साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस, आरजेडी समेत महागठबंधन के घटक दलों की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा पर भी निशाना साधा है। शाह ने राहुल-तेजस्वी की यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ कहा है।

राजनीति के अंदर सबसे बड़ी गिरावट-शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में आयोजित एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में अगर थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और देश से माफी मांगनी चाहिए। उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी की मैं कड़ी निंदा करता हूं। यह सब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के इशारे पर हुआ है। पीएम मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहना बहुत निंदनीय है। गृहमंत्री ने आगे कहा कि इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनीति के अंदर इससे बड़ी गिरावट नहीं हो सकती।
बिहार में घुसपैठिए बचाओ यात्रा निकाली है-शाह
असम के गुवाहाटी में नये राजभवन के उद्घाटन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत की राजनीति में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने घृणा और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है, उसके निम्न स्तर का एक प्रदर्शन उनकी घुसपैठिए बचाओ यात्रा में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार में घुसपैठिए बचाओ यात्रा निकाली है। उसमें राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए मंच से नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के लिए अपशब्द बोलकर सबसे घृणित काम कांग्रेस के नेताओं ने किया है।
कांग्रेस नेताओं की पुराने बयानों को किया याद
शाह ने आगे कहा कि मोदी जब से सीएम बने तब से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, रेणुका चौधरी हर कांग्रेस नेता ने मोदी के लिए अपशब्द कहे। कोई मौत का सौदागर कहता है, कोई जहरीला सांप कहता है, कोई नीच आदमी कहता है, कोई रावण बताता है, कोई भष्मासुर बताता है। कोई वायरस कहता है। कांग्रेस के नेता क्या समझते हैं। इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर आपको जनादेश प्राप्त होगा।

