Bihar: नीतीश के करीबी आरसीपी सिंह की जेडीयू में होगी वापसी! रितेश पांडेय के बाद छोड़ेंगे पीके का साथ

Neelam
By Neelam
2 Min Read

सहयोगियों में शामिल रहे आरसीपी सिंह की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में वापसी कर सकते हैं। इसके संकेत खुद आरसीपी सिंह ने दिए हैं। आरसीपी सिंह के एक बयान के बाद अटकले लगाई जा रही है कि वे जेडीयू में वापस लौट सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह भोजपुरी गायक रितेश पांडे के बाद जनसुराज पार्टी को दूसरा तगड़ा झटका होगा।

मुझसे बेहतर सीएम को कोई नहीं जानता-आरसीपी सिंह

आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की हर एक जनता नीतीश कुमार को पसंद करती है और आज पटेल समाज ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था, इसमें नीतीश कुमार आए थे, मुझे भी बुलाया गया था।  आरसीपी ने कहा कि मैं 25 सालों से सीएम नीतीश कुमार को जानता हूं। मुझसे बेहतर सीएम को कोई नहीं जानता।

आरसीपी सिंह बोले- खरमास खत्म होने का इंतजार कीजिए

जेडीयू में वापसी के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा “खरमास खत्म होने का इंतजार कीजिए। यह आपको जल्द ही पता चल जाएगा।”

विधानसभा चुनाव के दौरान जन सुराज का दामन थामा था

बता दें कि पिछले साल (2025) बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरसीपी सिंह ने जन सुराज का दामन थामा था। जनता दल यूनाइटेड से बाहर होने के बाद आरसीपी सिंह बीजेपी के साथ गए थे। उस दौरान बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। वहीं इसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई थी और फिर बाद में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज कर में शामिल हो गए। वहीं चुनाव चुनाव में जनसुराज को मिली करारी हार के बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू में फिर से शामिल होने के संकेत दिए हैं।

Share This Article