Bihar: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की आंख का हुआ ऑपरेशन, दिल्ली में सर्जरी के मौजूद रहीं मीसा भारती

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बायीं आंख का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। यह सर्जरी नई दिल्ली के एक अस्पताल में हुई। इस दौरान लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं।

लालू प्रसाद यादव का आज शनिवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया है। उनकी बाईं आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। यह ऑपरेशन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कराया गया।लालू यादव के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन की जानकारी देते हुए उनकी बड़ी बेटी डॉक्टर मीसा भारती ने कहा कि अत्यंत संतोष के साथ साझा कर रही हूं कि मेरे पिताजी (लालू प्रसाद यादव) की मोतियाबिंद की सर्जरी सेंटर फॉर साइट में डॉक्टर महिपाल सचदेव द्वारा सफलतापूर्वक की गई।

पूरी तरह से निजी रखी गई लालू की यात्रा

जानकारी के मुताबिक, लालू यादव को पहले पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) में दिखाया गया था। वहां डॉक्टरों ने आंखों की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में इलाज कराने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया, जहां उनकी सर्जरी की तैयारी की गई। यह यात्रा पूरी तरह से निजी रखी गई और पार्टी के कई नेताओं को इसकी जानकारी बाद में मिली।

कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू

बता दें कि लालू यादव पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी। वे लंबे समय से मधुमेह और बढ़ती उम्र की अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। खराब स्वास्थ्य के कारण ही वे पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर बने हुए हैं।

लालू परिवार का विवाद हुआ सार्वजनिक

ये सर्जरी ऐसे समय में हुई है जब लालू परिवार राजनीतिक और व्यक्तिगत मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहा है। लालू परिवार में पिछले कुछ महीनों से खटपट की खबरें सामने आ रही हैं। पहले लालू ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके प्रेम संबंध की वजह से पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। उसके बाद चुनाव में करारी हार के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्या की परिवार के अन्य लोगों के साथ अनबन की खबरें आई थीं। रोहिणी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ही परिवार के लोगों पर खुला आरोप लगाया था कि उनके ऊपर चप्पल उठाया गया था। वह फिर नाराज होकर अपने पिता के घर को छोड़ कर बाहर चली गईं।

Share This Article