Bihar: पटना में डरा रहे डेंगू के मामले, 24 घंटे में 10 नए मामले आए सामने, इन इलाकों में फैला प्रकोप

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना में तेजी से फैल रहे डेंगू के मामले डराने लगे है। पिछले 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए हैं और दो दिनों में कुल 22 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए। अब तक लगभग पिछले एक सप्ताह में लगभग 72 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। अगस्त में 158 मरीज मिले हैं।  

पिछले 24 घंटे में जो 10 मरीज मिले हैं। उनमें तीन मुसल्लहपुर, दो-दो छज्जूबाज और बाजार समिति, एक-एक बाइपास, संदलपुर और गुलजारबाग का बताया जा रहा है। शहर के पीएमसीएच और एनएमसीच अस्पतालों में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को पीएमसीएच से आठ मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए, जबकि एनएमसीच में दो नए मामलों की पुष्टि हुई। पीएमसीएच में मिले मरीजों की उम्र अधिकतर 17 से 30 वर्ष के बीच है

डेंगू के हॉट स्पॉट

डेंगू के हॉट स्पॉट में कंकड़बाग का पोस्टल पार्क और योगीपुर, पटना सिटी, बोरिंग कैनाल रोड, जक्कनपुर, कॉलोनी, दीघा, गोला रोड, जगनपुरा, पाटलिपुत्र, फुलवारीशरीफ और दानापुर इलाके है।

स्वास्थ्य विभाग सक्रियता

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। शहर के मुख्य बाजार, आवासीय क्षेत्र और गलियों में फागिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे का काम तेज कर दिया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि हाल की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। नमी और पानी जमा होने से मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

Share This Article