बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव की संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की जब्त संपत्तियों का इस्तेमाल समाज के हित में किया जाएगा। नीतीश सरकार इन जब्त संपत्तियों पर स्कूल खोलेगी। यही नहीं बीजेपी नेता ने लालू यादव एक रजिस्टर्ड अपराधी बी बताया।

लालू यादव को बताया पंजीकृत अपराधी
बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को एक निजी चैनल के के संवाद कार्यक्रम में कहा कि लालू प्रसाद यादव पंजीकृत अपराधी हैं और चारा घोटाले से जुड़े करीब 950 करोड़ रुपये के मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ईडी और सीबीआई पहले ही लालू यादव की कई संपत्तियों को अटैच कर चुकी हैं।
पटना चिड़ियाघर के पास 20 सालों से बंद पड़ी बिल्डिंग
सम्राट चौधरी के अनुसार, पटना चिड़ियाघर के पास स्थित एक बिल्डिंग पिछले करीब 20 वर्षों से बंद पड़ी है, जिस पर ताला लटका हुआ है। यह संपत्ति भी जांच एजेंसियों द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में शामिल है। सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसी संपत्तियों को यूं ही बंद नहीं रहने दिया जाएगा। जनता के टैक्स से अर्जित घोटाले के पैसों से बनी प्रॉपर्टी पर ताला नहीं लटकने दिया जायेगा और वहां रंगाई पुताई कर सरकारी स्कूल खोला जायेगा, ताकि गरीबों के बच्चों को सीधा लाभ मिले और लालू प्रसाद को भी अच्छा लगेगा।
जनता को अच्छा लगेगा-सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री ने चारा घोटाले का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगर अटैच की गई इमारत में सरकारी स्कूल खुलता है तो इससे जनता को अच्छा लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे संबंधित लोगों को भी संतोष होगा कि संपत्ति का उपयोग जनहित में हो रहा है।
सम्राट चौधरी ने कहा-कानून से ऊपर कोई नहीं
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा, अपराधी चाहे कितना बड़ा क्यों न हो। लालू प्रसाद हो या कोई और कानून से ऊपर कोई नहीं है। भ्रष्टाचार से कमाई गयी हर इंच संपत्ति बिहार सरकार जब्त करेगी और जनता के हित में इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि वह धमकी नहीं देते हैं, बल्कि कार्रवाई करते हैं और इसी कार्रवाई की कड़ी में अब जब्त संपत्ति पर सरकारी स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
या तो सुधरना होगा या बिहार छोड़ना होगा- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने बिहार में चल रहे अपराध विरोधी अभियान पर भी बात की। उन्होंने कहा, बिहार के आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। डरना तो अपराधियों को चाहिए जिन्हें या तो सुधरना होगा या बिहार छोड़ना होगा। जो अपराध में शामिल हैं, उन्हें कानून का सामना करना होगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज होंगे, उनके केस फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए चलाए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि 3 से 6 महीने के भीतर मामलों का निपटारा कर सजा सुनिश्चित की जाएगी।

