बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। दिल्ली से पटना लौटकर तेजस्वी ने कह दिया कि महागठबंधन पूरी ताकत के साथ एकजुट है। हालांकि ऐसा धरातल पर दिख नहीं रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी मंगलवार को इस पर अंतिम फैसला हो सकता है।

सीटों का फॉर्मूला तय फिर कहां अटक रही बात
सूत्रों के मुताबिक, सीटों का फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है। महागठबंधन में आरजेडी को 135, कांग्रेस को 61, लेफ्ट को 29, और वीआईपी-लोजपा-जेएमएम के बीच बची 18 सीटों का बंटवारा हो सकता है। इसमें आरजेडी अपने कोटे से वीआईपी, लोजपा और जेएमएम से एक-दो सीटें कम-ज़्यादा कर सकती है। हालांकि, कुछ सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस के बीच अधिकार को लेकर अभी भी विवाद बना हुआ है। इसके चलते सहमति नहीं बन पाई है।
वीआईपी को कुल 16 सीटें!
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और आरजेडी के बीच कोई पेंच नहीं फंसा है। आरजेडी के बाकी गठबंधन के दलों के साथ अभी बातचीत जारी है। खासतौर पर वीआईपी के मुकेश सहनी से बातचीत की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मुकेश सहनी की वीआईपी को कुल 16 सीटें दी गई हैं, जिनमें से आधे से अधिक पर कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, लेकिन चुनाव चिह्न वीआईपी का होगा। उपमुख्यमंत्री के नाम पर भी सहमति नहीं बन पाई है और यह फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा।

