Bihar: सोशल मीडिया पर सियासी घमासानः लालू यादव ने शेयर किया पीएम मोदी और नीतीश का पोस्टर, कसा तंज

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान जारी है। नेता और राजनीतिक दल एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। अब तो सोशल मीडिया के जरिए भी एक दूसरे पर हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डालकर सरकार पर सवाल खड़े किए और तंज कसा है।

लालू यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ में एक पैम्फलेट लिए दिख रहे हैं। सीएम नीतीश ने जो पैम्फलेट पकड़ रखा है उसमें लिखा है- ‘लॉ एंड ऑर्डर बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार।’ वहीं प्रधानमंत्री ने जिस पैम्फलेट को पकड़ा है उसमें लिखा गया है- ‘केंद्र की सत्ता बचा रहे, बिहार को सता रहे।’

लालू ने एक वीडियो भी शेयर किया

इससे पोस्ट को शेयर करने से पहले आरजेडी सुप्रीमो ने एआई से बना हुआ एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह खुद को दिखा रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सत्ता पर नियंत्रण नहीं होता और न्याय कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित रहता है। वहां लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता। जहां समानता और न्याय नहीं होता, वहां शांति नहीं रह सकती। वीडियो में लालू प्रसाद की तरह दिखने वाले शख्स ने उनके ही आवाज में कहा कि चरवाहा विद्यालय लालू यादव का एक संदेश था कि इस देश के गांव में हजारों लाखों परिवारों के बूढ़े-बूढ़ी और बच्चे गाय-भैंस, बकरी और सूअर चराते हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि मैंने एक संदेश दिया कि मवेश चराने वालों, मैला ढोने वालों, झाड़ू देने वालों, कपड़ा साफ करने वालों पढ़ना लिखना सीखो। इसी से तुम्हारा उद्धार होगा।  

बिहार में बढ़ी आपराधिक घटनाएं

बता दें कि हाल के दिनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। राजधानी पटना समेत कई जिलों से  हत्या समेत दूसरी आपराधिक वारदातों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव पहले ही कई बार राज्य की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर चुके हैं। अब खुद लालू यादव ने सीधे सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमला बोला है।

Share This Article