बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध ईकाई की रडार पर आए ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। पटना के भूतनाथ रोड इलाके में शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के आवास पर बड़ी छापेमारी की। चार मंजिला आलीशान घर में हुई कार्रवाई से भ्रष्टाचार की गहराई एक बार फिर उजागर हो गई। इंजीनियर के पास से लाखों-करोड़ों रुपेय की संपत्ति होने का पता चला है।

हिरासत में लिए गए विनोद राय
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के भूतनाथ स्थित घर में छापेमारी के दौरान ईओयू को 52 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामद राशि में भारी मात्रा में जली हुई करेंसी नोट भी शामिल है। इतना ही नहीं सोने की बिस्किट समेत 26 लाख के जेवरात, बीमा पॉलिसी, जमीन, मकान के कागजात समेत 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली है। जिसके बाद विनोद कुमार राय को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
गुप्त सूचना के बाद रेड
ईओयू के अनुसार, गिरफ्तार अभियंता की पोस्टिंग मधुबनी जिले में है। ईओयू को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके पटना स्थित आवास पर अवैध धन छिपाकर रखा गया है। ईओयू की टीम गुरुवार देर रात ही विनोद राय के घर पहुंच गई थी। लेकिन घर में अकेली महिला होने की दलील देते हुए टीम को भीतर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह जब टीम अंदर दाखिल हुई तो उन्हें वहां से कई चौंकाने वाले सबूत मिले।
नकदी को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
छानबीन के दौरान यह भी सामने आया कि घर में रखी भारी मात्रा में नकदी को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी। टीम ने मौके से अधजले नोटों को सुरक्षित किया और आगे की जांच के लिए नगर निगम और FSL की टीम को बुलाया। इसके बाद टीम ने शुक्रवार को आगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित उनके घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान अधिकारी हैरान रह गए जब नोटों के बंडल टॉयलेट, पानी की टंकी और रसोई के वेस्ट पाइप से बरामद हुए।
करोड़ों की जमीन के कागजात बरामद
छापेमारी में अब तक करीब 55 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये की जमीन से जुड़े दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। टीम को 12 से अधिक बैंक खातों का ब्यौरा, लाखों की कीमत के सोने-चांदी के गहने और कई अहम कागजात मिले हैं, जो आय से अधिक संपत्ति के गंभीर मामले की ओर इशारा करते हैं।
ईडी की भी एंट्री तय
इस मामले में इंजीनियर की पत्नी बबली राय पर भी इस मामले में एक्शन होना तय माना जा रहा है। सरकारी काम में बाधा डालने और नोट जलाने के मामले में यह कारवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब ईडी की भी एंट्री होगी। ईडी के अधिकारियों ने ईओयू से संपर्क साधा और इस पूरे मामले की जानकारी ली है।