Bihar: आध्यात्मिक रंग में दिखे तेज प्रताप, सुबह-सुबह ‘हवन’ करते हुए वीडियो किया पोस्ट

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। तेज प्रताप यादव एक बार फिर आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हवनकुंड के सामने शांत मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं।

20 दिसंबर यानी शनिवार की अहले सुबह ठीक 6 बजे उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे हवनकुंड के सामने शांत मुद्रा में बैठे नजर आए। वीडियो के बैकग्राउंड में स्लोक और तेज आवाज में एक म्यूजिक सुनाई दे रहा है। हवनकुंड की लपटें ऊंची उठ रही हैं। तेज प्रताप यादव बिल्कुल शांत भाव होकर हवन में सामग्री डाल रहे हैं। 

वीडियो के साथ तेज प्रताप यादव का संदेश

वीडियो के साथ तेज प्रताप यादव ने संदेश भी लिखा। उन्होंने एक्स हेंडल पर लिखा कि-“हवन में डाली जाने वाली सामग्री आयुर्वेद के अनुसार औषधीय गुणों से युक्त जड़ी-बूटियों से बनी होती है। यह सामग्री अग्नि में पड़कर पूरे वातावरण में फैल जाती है और घर के हर कोने में जाकर रोग के कीटाणुओं का नाश करती है। वैज्ञानिक शोध से पता चलता है कि हवन से निकलने वाला धुआं हवा के जरिए फैलने वाली बीमारियों के कारक बैक्टीरिया और विषाणुओं को नष्ट कर देता है।

प्रतिक्रियाओं की बाढ़

वीडियो के आने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे भारतीय परंपरा और वैदिक संस्कृति से जोड़कर सराहा, तो कुछ ने इसे तंज और मजाक के नजरिये से देखा। किसी ने लिखा कि वैदिक यज्ञ ही हमारी असली पूजा पद्धति है, तो किसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले अपने भीतर के बैक्टीरिया हटाइए। 

तेज प्रताप को आता है सुर्खियों में बना रहना

यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव अपने किसी वीडियो या अंदाज को लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी वह जिम करते हुए, साइकिल चलाते हुए, बाइक पर घूमते हुए और मंत्री रहते हुए चिड़ियों को उड़ाते हुए वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। उनकी अलग-अलग वेशभूषा भी अक्सर चर्चा का विषय बनती रही है। कभी वह भगवान महादेव के रूप में नजर आए, तो कभी कृष्ण की वेशभूषा में गोपियों के साथ दिखाई दिए।

Share This Article