बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव लगातार सुर्खियों में हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अलग तेवर में दिखाई दे रहे हैं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग सियासी डगर चुन ली है। आगामी बिहार चुनाव के लिए उन्होंने पहले अपनी सीट का ऐलान किया। अब उन्होंने बड़े राजनीतिक ऐलान के साथ जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

घोसी सीट से कैंडिडेट घोषित
तेज प्रताप यादव ने बताया कि जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव अपने कई समर्थकों के साथ उनकी टीम में शामिल हो गए हैं। जय प्रकाश यादव को घोसी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। गांधी यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को टीम तेज प्रताप यादव को ज्वाइन किया और तुरंत ही तेज प्रताप ने भी उन्हें घोसी सीट से कैंडिडेट घोषित कर दिया।
टीम तेज प्रताप यादव का विस्तार हो रहा
इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि यह तो शुरुआत है। अभी पाइपलाइन में कई और नेता और कार्यकर्ता हैं जो आने वाले दिनों में उनकी टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। तेज प्रताप ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से टीम तेज प्रताप यादव का विस्तार हो रहा है। विरोधियों को कड़ा जवाब मिलेगा।
राहुल और तेजस्वी की यात्रा पर टिप्पणी से इनकार
तेजस्वी और राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस बारे में तेज प्रताप ने कहा, वो राहुल और तेजस्वी जी जाने क्या करेंगे। जब तेज प्रताप से एसआईआर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, चुनाव आ गया है सामने तो हमको तो लड़ना ही है। यह क्या मामला है वो लोग जाने।
5 दलों के साथ गठबंधन करेंगे तेज प्रताप यादव
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने बीते दिनों में पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाने की घोषणा की थी। तेज प्रताप ने विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) के साथ गठबंधन बनाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा था कि अब मिलकर हम लोग अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने इस गठबंधन में कांग्रेस और राजद को भी आमंत्रित किया था। इस दौरान तेज प्रताप ने मुकेश सहनी की वीआईपी को बहरूपिया बताते हुए कहा था कि वीवीआईपी ही असली है।