Bihar: तेज प्रताप यादव को मिला मीसा भारती का आशीर्वाद, मां के बाद बड़ी बहन ने की जीत की कामना

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए कल यानी 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों की किस्मत का फैसला होना है। लालू यादव द्वारा पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव जन शक्ति जनता दल बनाकर महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी टक्कर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन से मानी जा रही है। इस बीच आरजेडी नेता मीसा भारती ने जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप और अपने भाई के जीत की कामना की है।

बड़ी बहन होने के नाते दिया आशीर्वाद

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि सच ये है कि वो मेरे छोटे भाई हैं और बड़ी बहन होने के नाते उन्हें मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं। हालांकि, ये महुआ की जनता तय करेगी कि उन्हें क्या चाहिए। 

राघोपुर में तेज प्रताप के प्रचार पर क्या बोलीं मीसा?

आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि वह (तेज प्रताप) जेजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए उनका अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करना स्वाभाविक है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। ऐसा लगता है कि राघोपुर में भी उनकी पार्टी का उम्मीदवार है, वह उनके लिए वोट मांग रहे होंगे।

मां राबड़ी देवी ने भी की जीत की कामना

इससे पहले एक निजी चैनल से बातचीत में राबड़ी देवी ने दोनों बेटों के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘मां के दिल से बेटा कभी नहीं निकलता। पार्टी या घर से निकाल दिया गया है, लेकिन दिल से नहीं। मेरा उसे भी आशीर्वाद है। उसे जीतने की शुभकामनाएं देती हूं। राबड़ी देवी ने आगे कहा था, वह प्रचार के लिए नहीं जाएंगी, लेकिन मेरे दिल में है कि वह चुनाव जीते। उन्होंने कहा कि वो अपने पैरों पर खड़ा है और उसे बिहार में काम करने का पूरा हक है।

बहन रोहिणी आचार्य ने भी दिया जीत का आशीर्वाद

इससे पहले रोहिणी आचार्य यानी तेज प्रताप की बहन ने भी अपने भाई को जीत की शुभकामनाएं दी थीं। राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं। भाई हमेशा खुश रहे, यही चाहती हूं।

Share This Article