Bihar: तेज प्रताप यादव ने बनाया नया गठबंधन, 6 पार्टियों के गठजोड़ के साथ लड़ेंगे चुनाव

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से निकाले जाने के बाद भी लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नई सियासी जमीन बनाने में जुटे हैं। चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं। तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाने का ऐलान कर दिया है। वो इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चुनाव आयोग तक पहुंचे हैं। इस बीच तेज प्रताप यादव तेजी से अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने एक और पार्टी के साथ गठबंधन किया है। साथ ही इस गठबंधन का नाम भी तय कर दिया है।

बिहार में नया सियासी मोर्चा तैयार

तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी राजनीतिक रणनीति का खुलासा करते हुए नया पॉलिटिकल फ्रंट बनाने की घोषणा की। उनके इस राजनीतिक मोर्चे में टीम तेज प्रताप के अतिरिक्त अब तक कुल छह दल शामिल हो चुके हैं।  राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) के तेज प्रताप यादव के गठबंधन के साथ आने के बाद इस सियासी मोर्चे का नाम ‘बिहार गठबंधन’ रखा गया है।

बेरोजगार युवाओं की आवाज़ बनेंगे लालू के लाल

‘बिहार गठबंधन’ को लेकर तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि यह गठबंधन बिहार की जनता, खासकर बेरोजगार युवाओं की आवाज़ बनेगा। गठबंधन का उद्देश्य बेरोजगारी, पलायन, बाढ़-सुखाड़ और ग्रामीण मुद्दों को चुनावी एजेंडा बनाना है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम लोगों ने इस गठबंधन में बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है। बिहार में आए दिन लोग पलायन कर रहे हैं एक तरफ सुखाड़ है तो दूसरी तरफ बाढ़ की स्थिति है। ऐसे मौके पर अन्य लोगों का स्वागत करता हूं। हम सब मिलकर के इस लड़ाई को लड़ेंगे।

जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा कि उनका गठबंधन जनता के साथ खड़ा होगा और जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ेगा। तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि लोग हेलीकॉप्टर से घूम कर काम करते हैं, लेकिन मेरा धरातल पर काम होगा। हमारा गठबंधन पूरे बिहार के साथ होगा।

छोटी पार्टियों के साथ कर रहे गठबंधन

आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर के टीम तेज प्रताप यादव को मजबूत करने की कवायद में लगे हुए हैं। इसी क्रम में तेज प्रताप यादव छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन कर रहे हैं। तेज प्रतान ने अब तक विकासशील वंचित इंसान पार्टी, भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजीब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी से गठजोड़ कर चुके थे। अब तेज प्रताप यादव को छठे साझीदार के रूप में राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) का साथ मिल गया है।

Share This Article