राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान कूद चुके हैं। तेज प्रताप यादव की नई पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ है। अब तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल को चुनाव चिन्ह मिल गया है। जनशक्ति जनता दल का चुनाव चिन्ह ‘ब्लैक बोर्ड’ है।तेजप्रताप यादव ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

पार्टी का पोस्टर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा- हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
पोस्टर पर 5 बड़े चेहरों को जगह
तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल की ओर से चुनाव चिन्ह वाले जारी पोस्टर में 5 महापुरुषों और नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर है। तेज प्रताप यादव की नई पार्टी के पोस्टर पर लिखा है, जनशक्ति जनता दल, सामाजिक न्याय-सामाजिक हक- संपूर्ण बदलाव। जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज- बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप। इसके साथ ही जनशक्ति जनता दल से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।
आरजेडी में नहीं होगी वापसी
तेज प्रताप यादव ने ये पहले ही साफ कह दिया है कि अब वह कभी भी आरजेडी में वापस नहीं जाएंगे। पिछले हफ्ते एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने गीता और भगवान कृष्ण की कसम खाते हुए कहा कि चाहे कोई कितनी भी बार बुलाए, वे अब आरजेडी में नहीं लौटेंगे। उन्होंने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनका मन साफ है और वे अपने फैसले पर कायम रहेंगे।
क्यों पार्टी और परिवार से अलग हुए तेज प्रताप?
लालू प्रसाद यादव ने बीते मई महीने में तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया था और उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। इससे पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। इस घटना के बाद लालू परिवार में विवाद शुरू हो गया।

