Bihar: तेजस्वी ने पूछा-एनडीए का घोषणापत्र अब तक क्यों नहीं आया है? सीएम फेस घोषित ना होने पर भी उठाया सवाल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने बताया कि अगले पांच साल के लिए महागठबंधन का घोषणापत्र भी मंगलवार को जारी हो जाएगा। इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने पूछा कि एनडीए का घोषणापत्र अब तक क्यों नहीं आया है? वे बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे? उनका विजन क्या है?” राजद नेता ने यह भी दावा किया कि बिहार में एनडीए सरकार अब तक जितनी योजना लाई है, वह तेजस्वी यादव की नकल करके लागू की गई हैं।

तेजस्वी यादव ने एनडीए की तरफ से आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित न किए जाने पर सवाल उठाए हैं। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे।

बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में-तेजस्वी

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा ‘बिहारवासी इस बार ठगे नहीं जाएंगे। भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है और बिहार के सम्मान से खिलवाड़ करती है। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन जनता के मूल मुद्दों — रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ रहा है, जबकि भाजपा विकास की बजाय नफरत और भ्रम फैलाने में व्यस्त है।

पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, वे विपक्षी नेताओं को गालियां देते हैं और नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देते हैं। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार जनता बिहार में परिवर्तन लाने का मन बना चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए ने न तो अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया है और न ही घोषणापत्र जारी किया है। वे सिर्फ हमारी घोषणाओं की नकल करते हैं।

Share This Article