बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार का गठन हो गया। पटना के गांधी मैदान में सीएम और तमाम अन्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस बीच आरजेडी विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने नई सरकार को बधाई और शुभकामनाएं दी है। जद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बधाई संदेश पोस्ट किया।

नई सरकार से तेजस्वी ने जताई ये आशा
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।
मुकेश सहनी ने जताई विकास में तेजी की जरूरत
महागठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे मुकेश सहनी ने भी नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि वे उम्मीद करते हैं कि नई सरकार बिहार की जनता की उम्मीदों और भरोसे को प्राथमिकता देगी। मुकेश सहनी ने कहा कि राज्य के विकास में तेजी लाना और लोगों के जीवन में वास्तविक और गुणात्मक बदलाव लाना समय की जरूरत है।
नीतीश समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ
बता दें कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। आज बीजेपी कोटे के 14, जेडीयू के 8, एलजेपीआर के 2 और हम और आरएलएम के 1-1 मंत्री बनाए गए हैं। बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।

