लंबे समय की सियासी खामोशी के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्शन मोड़ में आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। नए साल में तेजस्वी की यह पहली बैठक थी, जिसमें आरजेडी के सभी सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) और विधायकों को बुलाया गया था।

संजय यादव रहे मौजूद
बैठक में मीसा भारती, संजय यादव, मनोज झा सहित तमाम नेता मौजूद रहे। अगले महीने (फरवरी) से होने वाले विधानमंडल सत्र को लेकर भी चर्चा की गई है। साथ ही आने वाले समय नीतीश सरकार को कैसे घेरा जाए इस पर भी चर्चा की गई।
पार्टी सांसदों के साथ तेजस्वी का “संवाद”
बैठक का वीडियो तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “पार्टी के माननीय सांसदों के साथ संवाद”। हालांकि वीडियो में आवाज नहीं है।
आरजेडीकी रणनीति तैयार
बैठक के बाद सांसद सुधाकर सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी अब आक्रामक मूड में है। लोकसभा में बिहार के लिए ‘विशेष राज्य के दर्जे’ की मांग बुलंद करने से लेकर विधानसभा सत्र के बाद तेजस्वी यादव की प्रदेशव्यापी यात्रा तक, आररजेडी ने अपनी पूरी रणनीति तैयार कर ली है।
विधानसभा सत्र के बाद तेजस्वी जन-संपर्क यात्रा
सुधाकर सिंह के अनुसार, विधानसभा सत्र खत्म होने के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़ी जन-संपर्क यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करेगी। इसके साथ ही जल्द ही पार्टी की एक बड़ी संगठनात्मक बैठक भी बुलाई जाएगी जिसमें आगामी फैसलों पर मुहर लगेगी।
100 दिन सरकार के फैसलों पर कुछ नहीं बोलेंगे तेजस्वी
बता दें कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत हुई। चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव गायब रहे। कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव बिहार लौटे हैं तो उन्होंने साफ कहा है कि हम लोग सकारात्मक राजनीति करते हैं। 100 दिन तक हम लोग इस सरकार और सरकार के फैसलों पर कुछ नहीं बोलेंगे। 100 दिन बाद देखते हैं कि हमारी माताओं-बहनों को दो-दो लाख रुपया मिलता है या नहीं। एक करोड़ युवाओं को नौकरियां कब मिलती हैं।

