Bihar: हिस्ट्रीशीटर के साथ विदेश घूम रहे तेजस्वी यादव, जेडीयू ने डीजीपी को लिखा पत्र

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल एक गहरे सियासी संकट से गुजरता दिख रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। तेजस्वी अपने पूरे परिवार के साथ विदेश गए हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी नए साल में पटना लौटेंगे। इसी बीच जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

हिस्ट्रीशीटर के साथ विदेश यात्रा पर तेजस्वी

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कथित विदेश भ्रमण को लेकर कई गंभीर आशंकाएं व्यक्त करते हुए सवाल उठाए हैं। नीरज कुमार ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दावा किया है कि तेजस्वी यादव कथित तौर पर हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत खान के साथ विदेश यात्रा पर गए हैं।

रमीज के आपराधिक इतिहास का जिक्र

नीरज कुमार ने पत्र में रमीज नेमत खान के आपराधिक इतिहास का विस्तार से विवरण दिया है। उनके अनुसार, रमीज उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती (पूर्व में बलरामपुर) का निवासी है। पत्र में उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि रमीज के ससुर रिजवान जहीर खान समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद और एक बार विधायक रहे हैं और वर्तमान में हत्या के एक संगीन मामले में जेल में बंद हैं।

इनामी आपराधी देवा गुप्ता का भी लिया नाम

डीजीपी को लिखे पत्र में जेडीयू नेता ने लिखा कि, मीडिया के अनुसार तेजस्वी यादव हिस्ट्री-शीटर रमीज़ नेमत खान के साथ विदेश भ्रमण पर गए हैं। आशंका है कि मोतिहारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता भी उस यात्रा में शामिल हो, जिस पर 28 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं व ₹1 लाख का इनाम घोषित है।

डीजीपी से जेडीयू प्रवक्ता की डिमांड

जेडीयू प्रवक्ता ने अपने पत्र के जरिए बिहार के डीजीपी से इन तथ्यों को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि नेता प्रतिपक्ष के साथ विदेश दौरे पर गए संदिग्ध और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि भविष्य में कानून-व्यवस्था के लिए कोई खतरा पैदा न हो।

Share This Article