विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को गया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के 9 बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया। वे 18वीं विधानसभा के निर्विरोध स्पीकर बने। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वयं प्रेम कुमार को लेकर विधानसभा के मुख्य आसन तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पीकर को बधाई दी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेम कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।

स्पीकर की कुर्सी संभालने के बाद प्रेम कुमार ने सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार को संबोधन के लिए आमंत्रित किया। बधाई देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, बहुत खुशी की बात है कि आज प्रेम कुमार जी 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मैं पूरे सदन की ओर से उन्हें बधाई देता हूँ और निर्विरोध निर्वाचन के लिए सभी दलों का धन्यवाद करता हूँ।
तेजस्वी यादव ने खास अंदाज में दी बधाई
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव मे मिली करारी हार के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर बोलते हुए अपनी राजनीतिक चुप्पी तोड़ी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेम कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार को बधाई। आप ज्ञान और मोक्ष की धरती गया से आते हैं, उस धरती को नमन करता हूं। उम्मीद है कि आप पूरे सदन को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।
तेजस्वी ने दिखाई राजनीतिक परिपक्वता
तेजस्वी ने विपक्ष के नेता के रूप में खुद को नए अंदाज में पेश किया। उनके शब्दों में शालीनता और गहरे राजनीतिक संकेत दिखाई दिए। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा, विपक्ष आपका सहयोग करेगा। हम सबका उद्देश्य नया बिहार बनाना है। पलायन और गरीबी मुक्त बिहार बनाना है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि विपक्ष की किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, बल्कि लक्ष्य केवल राज्य का विकास है।
तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को दी शुभकामनाएं
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि आप स्वस्थ रहें और बिहार को आगे लेकर चलें। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सत्ता और विपक्ष दोनों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने संकेत दिया कि मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए और सदन में स्वस्थ परंपराओं को मजबूती मिलनी चाहिए।

