विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। आज सत्र का आखिरी दिन है। पहले 4 दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला। आज भी माहौल वैसा ही रहा। सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा कर दिया। सदन शुरू होने के 6 मिनट बाद ही विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिया।

6 मिनट भी नहीं चला सदन
मानसून सत्र के आखिरी दिन प्रश्नोत्तर काल शुरू होते ही विपक्ष के विधायक वेल में उतर आए और लगातार नारेबाजी करने लगे। स्पीकर नंद किशोर यादव ने उन्हें सदन का अंतिम दिन होने का हवाला देते हुए शांति बनाए रखने और कार्यवाही को सुचारु रूप से चलने देने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई। बिहार विधानसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित, शुरू होते ही 6 मिनट तक भी नहीं चला सदन। 11:06 बजे ही स्पीकर नंद किशोर यादव ने विधानसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश का तंज
इस दौरान सीएम नीतीश ने विपक्ष के काले कपड़ों में आने पर तंज कसा।सीएम नीतीश ने कहा- सब एक तरह का कपड़ा पहने हैं, आज तो बात क्लियर कट हो गया। हम रोज देख रहे हैं आपलोगों को, ये लोग सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग, सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहे हैं। सबको पता है कि सरकार ने कितना काम किया है और कितना फायदा हुआ है। अरे पहले एकाध बार (हंगामा) होता था।