Bihar: बिहार में कूड़े में मिली हजारों VVPAT की पर्चियां, आरजेडी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में 6 लवंबर को पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है। जिन सीटों पर मतदान हो चुका है, वहां मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। जहां उनकी रखवाली और ईवीएम मशीनों की देखभाल के लिए बड़ी संख्या में लोगों की तैनाती की गई है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है।

समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा का वीडियो

आरजेडी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए आरजेडी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया गया है। वीडियो समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा का है। आरजेडी की ओर से जारी 27 सेकंड के वीडियो में समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से निकलने वाली वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियां फेंकी हुई मिली हैं।

आरजेडी ने “चोर आयोग” कहते हुए किए तीखे सवाल

वीडियो शेयर करते हुए राजद की तरफ से लिखा गया है कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में ईवीएम से निकलने वाली वीवीपैट पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है।

समस्तीपुर के डीएम ने दी सफाई

इस मामले में समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने सफाई दी। उन्होंने कहा, सूचना मिली थी कि कूड़े के पास से मतदाता पर्ची पाई गई है। जानकारी मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा, ईवीएम कमीशनिंग के दौरान श्रेडिंग के बाद अधिकतर पर्चियां काट दी गई थी। लेकिन, कुछ पर्चियां बिना श्रेडिंग किये हुए ही यहां पाई गई। इसे लेकर जांच की जा रही है। पर्ची पर मतदान केंद्र की पहचान कर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। जिनकी भी लापरवाही है, उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि कमीशनिंग के दौरान जो पर्चियां हैं, वही पाई गई है।

Share This Article